गुमला : कांग्रेस नेता को पशु तस्करों ने मारी गोली, लोगों ने दो को घेर कर पीटा
गुमला जिला के जारी युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गढ़ाअसरो निवासी मिलकियुस बाड़ा(35) को पशु तस्करों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली उनकी बांह में लगी है.
प्रतिनिधि (गुमला). गुमला जिला के जारी युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गढ़ाअसरो निवासी मिलकियुस बाड़ा(35) को पशु तस्करों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली उनकी बांह में लगी है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर दो पशु तस्कर को घेर कर पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई की. घटना गुरुवार रात करीब 8:00 बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पशु तस्करों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पशु तस्कर गढ़ाअसरो गांव से होकर पशुओं(गाय) की तस्करी कर रहे थे. पशुओं को किसानों के खेत में लगी फसल को रौंदते हुए ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि दिन में मवेशियों को ले जायें. इसके बाद एक बाइक पर सवार तीन पशु तस्कर गांव में पहुंचे और कट्टा निकाल कर ग्रामीणों को धमकाने लगे. इस बीच ग्रामीण भी तस्करों से उलझ गये और हाथापाई होने लगी. इसके बाद युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मिलकियुस बाड़ा पर एक तस्कर ने कट्टा तान दिया. छीनाझपटी में कट्टा से गोली चली, जो मिलकियुस की बांह में लग गयी. इसके बाद तस्कर भागने लगे, तभी ग्रामीणों ने घेर कर दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है