कैबिनेट विस्तार टला : कांग्रेस कोटे से मंत्री के नामों का इंतजार, दिल्ली में जुटे हैं नेता

राज्य की चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार फिलहाल टल गया है. सरकार को कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस कोटे से मंत्री के नाम का इंतजार है. कांग्रेस की ओर से अब तक कोई संदेश नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 1:26 AM

ब्यूरो प्रमुख (रांची).

राज्य की चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार फिलहाल टल गया है. सरकार को कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस कोटे से मंत्री के नाम का इंतजार है. कांग्रेस की ओर से अब तक कोई संदेश नहीं मिला है. बुधवार को कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल बढ़ी थी. कांग्रेस की ओर से सूचना दी गयी थी कि 27 जून तक नाम तय कर लिया जायेगा. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल व्यस्त है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक और संसद सत्र को लेकर नेताओं की व्यस्तता बढ़ी हुई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली में ही डटे हैं. प्रदेश के नेताओं की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ आखिरी दौर की बात होनी है. इसमें मंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. शपथ ग्रहण की संभावित तिथि पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रीय महासचिव के साथ बैठक के बाद ही कांग्रेस पत्ता खोलेगी. इधर,टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर की जगह इरफान अंसारी का मंत्री बनाना तय माना जा रहा है. कृषि मंत्री बादल को हटाये जाने की चर्चा है. वहीं कांग्रेस का एक खेमा यह मान रहा है कि सरकार का कार्यकाल चंद महीना ही बचे है, ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल कारगर नहीं होगा. नये लोगों को काम करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा.

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार :

सीएम चंपाई सोरेन ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि गठबंधन की बात है. बहुत जल्द उसका भी संदेश देंगे कि कब विस्तार होगा. सीएम ने नियुक्ति पत्र में मामले में कहा कि कल्याण विभाग और प्रेझा फाउंडेशन की ओर से हर साल नियुक्ति होती है. विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा दे रोजगार से जोड़ा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version