रूस व यूक्रेन का युद्ध रोकने का दावा करनेवाले पीएम से नहीं रूक रहा पेपर लीक : कांग्रेस

नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत झारखंड में भी प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में शहीद चौक से राजभवन तक विरोध मार्च व प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:50 AM

रांची. नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत झारखंड में भी प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में शहीद चौक से राजभवन तक विरोध मार्च व प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समीप सभा की गयी. सभा का संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुआ है. भाजपा सरकार युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उनको कमजोर कर रही है. रिक्तियों के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले युवाओं का भविष्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध रूकवाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को पेपर लीक रोकने में सफलता नहीं मिल रही है. मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाला को उनकी सरकार पूरे देश में फैलाने में लगी है. पेपर लीक के तार भाजपा शासित राज्यों से जुडे हुए हैं. सिस्टम दुरूस्त होने तक पेपर लीक पर रोक नहीं लगायी जा सकती है. श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ नहीं होने देगी. मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा देते हुए नीट की परीक्षा तत्काल रद्द करनी चाहिए. सभा को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह व डॉ प्रदीप बालमुचु ने भी संबोधित किया. विरोध मार्च में प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, गजेंद्र सिंह, अभिलाष साहू, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जगदीश साहु समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version