Loading election data...

झारखंड : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवाद से नहीं छूट रहा पीछा, फिर फिसली जुबान

जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवाद से पीछा नहीं छूट रहा है. एक बार फिर उनका जुबान फिसल गया है. इस बार डिजिटल इंडिया की चर्चा करते हुए राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी को स्वर्गीय कहा, लेकिन गलती का एहसास होते ही तत्काल अपनी बातों को सुधारा.

By Samir Ranjan | August 4, 2023 9:43 PM
an image

Jharkhand News: जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवाद से पीछा नहीं छूट रहा है. आदिवासी समाज के प्रति विवादित बयान को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि शुक्रवार को एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गयी. इस बार इरफन अंसारी अपने ही नेता राहुल गांधी को स्वर्गीय कह दिया. गलती का एहसास होने से पहले ही उनका बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि, इरफान अंसारी ने अपनी बातों को सुधारते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राजीव गांधी की देन है.

इरफान अंसारी ने राहुल गांधी को स्वर्गीय कहा

दरअसल, मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पत्रकारों को बयान दे रहे थे. इस दौरान वो देश में डिजिटल इंडिया का भी जिक्र कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी को स्वर्गीय कह दिया. तत्काल बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने उसे सुधारते हुए राहुल की राजीव गांधी कहा. अपनी गलती का एहसास होते ही इरफान अंसारी ने राहुल की जगह स्वर्गीय राजीव गांधी कहा, लेकिन तब तक उनकी बातें सोशल मीडिया में वायरल हो गयी.

Also Read: VIDEO: झारखंड के विधायकों का प्रतिमाह 47 हजार रुपये बढ़ेगा वेतन भत्ता, विशेष समिति की अनुशंसा

विधानसभा के बाहर इरफान अंसारी ने बांटे लड्डू, तो तंज कसते हुए गाना गाने लगी नीरा यादव

विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए रोक के बाद कांग्रेस के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विधानसभा परिसर में सभी के बीच मिठाई बांटी. वहीं, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काफी खुश नजर आयें. सत्र के दौरान ही इरफान अंसारी बाहर निकलकर मिठाई बांटने लगे.सबसे पहले उन्होंने मिठाई बीजेपी विधायक को खिलाई. जिसके बाद पास में ही खड़ी बीजेपी की विधायक नीरा यादव को भी लड्डू खिलाने के लिए वह आगे बढ़े. विधायक लगातार नीरा यादव को लड्डू खिलाने की कोशिश करते रहे और कहा कि बीजेपी भी इस फैसले पर जश्न बनाएं. इसके जवाब में नीरा यादव ने बालू की बिक्री और बेरोजगारी से जुड़े गीत गाते हुए इरफान अंसारी को चुप करा दिया. विधायक इरफान अंसारी कहते हैं कि कम से कम राहुल गांधी के नाम पर मिठाई खा लीजिए, लेकिन नीरा यादव लगातार गीत गाते रही. इस पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए खुशी का माहौल है. पूरे देश के लिए खुशी का माहौल है. हम आज खुशी मनाएंगे. हमने बीजेपी को भी खुशी में शामिल करना चाहा, लेकिन बीजेपी तैयार नहीं हुई.

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस

इधर, राहुल गांधी पर मोदी सरनेम मामले में निचली अदालत द्वारा दिये गये फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में विजय जुलूस निकाला गया. कांग्रेस नेताओं ने लड्डू भी बांटे. कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाले गये जुलूस के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला है. बीजेपी की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयास के बावजूद कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है.

Also Read: झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक-2023 को बीजेपी ने काला कानून करार दिया, राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली

कांग्रेस प्रदेध अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ प्रतीत होता है कि सत्य परेशान हो सकता, लेकिन पराजित नहीं. विजय जुलूस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, केशव महतो कमलेश, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, रवींद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, जयशंकर पाठक, मदन मोहन शर्मा, मदन महतो, सुरेश बैठा, डॉ एम तौसीफ, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, शमशेर आलम, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, गुंजन सिंह, सुंदरी तिर्की, फुलजेंसिया बिलुंग, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, प्रभात कुमार, केदार पासवान, पप्पू अजहर, शकील अख्तर अंसारी, छोटू सिंह, अजय सिंह, अख्तर अली जगरनाथ साहु, प्रेम कुमार, नंदलाल शर्मा, गुलाम रब्बानी, अर्चना मिर्धा, गौरव सिंह, अमन आदिल समेत अन्य शामिल थे.

मंत्री-विधायक ने जतायी खुशी, कहा- सत्य व न्याय की हुई जीत

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे सत्य और न्याय की जीत बताया. कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज हैं. केंद्र सरकार अपने साजिशों से उसे दबा नहीं सकती है. नफरत, डर और अन्याय के विरुद्ध अब इंडिया की आवाज बुलंद हो रही है. महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, उनके मंत्रियों और संतरियों की मशीनरी ने सच के लिए लड़ने वाले को रोकने के लिए उनकी आवाज दबाने के लिए पूरी ताकत झोंक डाली थी. उनको लगा था राहुल गांधी डर जायेगा. लेकिन, आज सच फिर जीत गया है.

Also Read: PHOTOS : गुमला के चैनपुर में स्कूली छात्राओं से ढुलाई गयी चावल की बोरी, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version