रांची : झारखंड में एक और विधायक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं. कांग्रेस पार्टी की इस विधायक का नाम है दीपिका पांडेय सिंह. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय ने बुधवार (12 अगस्त, 2020) को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. महगामा की विधायक ने खुद के और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सुबह 10:40 बजे दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरा और मेरे परिवार की COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हूं. डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फैसला किया है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें.’
मेरा और मेरे परिवार का #COVID19 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हुँ।डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फ़ैसला किया है। लआप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें। @RahulGandhi @HemantSorenJMM pic.twitter.com/XKqsSwyV2v
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) August 12, 2020
इसके बाद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कांग्रेस विधायक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनके और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अंग्रेजी में लिखा, ‘दीपिका पांडेय जी, आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ दीपिका पांडेय गोड्डा जिला के महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं.
Wish you and your family members a speedy and safe recovery @DipikaPS 'ji. https://t.co/D7c9fyF5IK
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2020
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर सूबे के पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने लिखा है, ‘आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं दीपिका पांडेय सिंह जी.’ इसी तरह दीपिका पांडेय के समर्थकों ने भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.
Also Read: कोडरमा में क्लीनिक बंद कर डॉक्टर आज जतायेंगे विरोध, भाजपा निकालेगी आक्रोश मार्च
ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहींले रहा है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. दीपिका पांडेय सिंह के पहले राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री एवं गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को कोरोना हो गया था. झामुमो विधायक मथुरा महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह, आजसू विधायक लंबोदर महतो वैश्विक महामारी का रूप ले चुके इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
रांची स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के डॉक्टर और मेडिकल एवं पारा-मेडिकल स्टाफ हों, पुलिस हों या नेता. सब इसकी चपेट में चुके हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 50 से अधिक लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसकी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 2-2 बार कोरोना जांच हो चुकी है.
आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @DipikaPS
— Saryu Roy (@roysaryu) August 12, 2020
Posted By : Mithilesh Jha