18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सवालों के घेरे में आने लगे थे कांग्रेस विधायक, प्रदेश प्रभारी गंभीर

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के पास मिले नगद के बाद राज्य की राजनीति गरमा गयी है. इस मामले को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने गंभीरता से लिया है. कहा कि जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, उन्हें किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा.

Jharkhand News: कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पश्चिम बंगाल में शनिवार की रात हावड़ा पुलिस ने नगद पैसे के साथ हिरासत में लिया है. यह खबर आने के बाद से झारखंड की राजनीतिक में हलचल बढ़ गयी है. हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही कांग्रेस विधायक सवालों के घेरे में आ चुके थे. इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इधर, इस मामले के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, उन्हें किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा.

राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी को मिले थे 70 वोट

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. चुनाव में झामुमो ने पहले ही एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का एेलान कर दिया था. वहीं, निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन किया था. ऐसे में एनडीए उम्मीदवार को खाते में भाजपा, झामुमो और निर्दलीय उम्मीदवार को मिला कर 60 वोट मिलना तय था. लेकिन चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को 70 वोट मिले थे. ऐसे में तय हो गया कि कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर प्रदेश प्रभारी

झारखंड में 16 कांग्रेस विधायक रहने के बावजूद इस चुनाव में यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को सिर्फ नौ वोट ही मिल पाये थे. एक वोट रद्द हो गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस आलाकमान ने तीन दिन पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची भेजा था. प्रभारी ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ वन-टू-वन मुलाकात की थी. साथ ही क्रॉस वोटिंग के बारे में जानकारी हासिल की थी. शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी के विधायकों को बख्शा नहीं जायेगा. इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आने वाले दिनों में ऐसे विधायकों को चिह्नित कर कांग्रेस नेतृत्व फैसला लेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल: इरफान अंसारी समेत झारखंड के 3 कांग्रेस विधायक भारी मात्रा में कैश के साथ लिए गए हिरासत में

प्रभारी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, विधायक पकड़े गये रंगेहाथ

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिनों तक कांग्रेस के विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. मंत्रियों और विधायकों को चेतावनी दी. लेकिन, इसका कोई असर कतिपय विधायकों पर नहीं पड़ा. इनके दिल्ली जाने से पहले ही पार्टी के तीन विधायक पश्चिम वंगाल में नकद रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार हो गये.

आलाकमान को देंगे पूरी जानकारी : आलमगीर

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि पार्टी के तीन विधायक बंगाल में पकड़े गये हैं. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. गाड़ी से पैसा बरामद होने की सूचना मिली है. पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर है. घटना की पूरी जानकारी लेकर आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

इंतजार करें सारी बातें हो जाएंगी स्पष्ट : पांडेय

झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा है कि अभी मीडिया से प्रारंभिक सूचना मिली है. इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. थोड़ा इंतजार कीजिए, सारी चीजें स्पष्ट हो जायेगी.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer : Black Money जो जब्त होती है, वो जाती कहां है, आखिर किसके खजाने में होती है जमा

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें