Loading election data...

झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI व ED से जांच कराने को लेकर याचिका दायर

हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि धीरज साहू के ठिकानों से अरबों का कैश बरामद किया जाना गंभीर मामला है. प्रार्थी ने केंद्र सरकार, सीबीडीटी के अध्यक्ष, आयकर महानिदेशक (अनुसंधान), प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक, सीबीआई निदेशक व मुख्य निर्वाचन आयुक्त को मामले में प्रतिवादी बनाया है.

By Guru Swarup Mishra | December 14, 2023 7:41 PM
an image

रांची, राणा प्रताप: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 351 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामदगी मामले की जांच सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की गयी है. इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. जमशेदपुर निवासी प्रार्थी दानियल दानिश की ओर से याचिका दायर कर पूरे प्रकरण की सीबीआई व ईडी से जांच कराने की मांग की गयी है. याचिका में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को धीरज साहू की सदस्यता के मामले में स्वत: संज्ञान लेने को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह

जमशेदपुर के दानियल दानिश ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अरबों का कैश बरामद किया जाना गंभीर मामला है और इतना कैश रखना आर्थिक अपराध जैसा है. प्रार्थी ने केंद्र सरकार, सीबीडीटी के अध्यक्ष, आयकर महानिदेशक (अनुसंधान), प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक, सीबीआई निदेशक व मुख्य निर्वाचन आयुक्त को मामले में प्रतिवादी बनाया है. याचिका में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को धीरज साहू की सदस्यता के मामले में स्वत: संज्ञान लेने को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में गरमायेगा धीरज साहू का मामला, नोटों का हिसाब मांगेगा विपक्ष

प्रार्थी ने किया ये आग्रह

प्रार्थी ने यह भी कहा है कि महादेव एप घोटाले का अवैध पैसा झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में धीरज साहू के कब्जे में रखा गया है, ताकि 2024 के आगामी संसदीय व राज्य विधानसभा चुनावों में खर्च किया जा सके. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष को मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश देने का भी आग्रह किया गया है.

Also Read: धीरज साहू कैशकांड व ऑपरेशन लोटस को लेकर रांची में क्या बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे?

Exit mobile version