झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर हो पूछताछ, कैश बरामदगी मामले में बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो खाएंगे, न खाने देंगे. ये मोदी जी की गारंटी है. हम इस घटना के बाद आंदोलन की तैयारी में हैं. इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | December 8, 2023 8:04 PM

रांची: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में कहा कि आज पूरे देश के अखबारों में ये मामला छाया हुआ है. कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपए मिले हैं. वे मानता हैं कि ये पैसा धीरज साहू का नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी का पैसा है. झारखंड में ईडी ने पिछले साल छापेमारी की थी. उस समय झारखंड से पैसे छिपाने के लिए बंगाल, बिहार और ओडिशा भेजे गए थे. मुझे लगता है कि यही पैसा आज ओडिशा से बरामद किया गया है. कई दल कहते हैं कि केंद्र सरकार ने हमारे पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा रखा है. अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि क्यों केंद्रीय एजेंसियां इनके पीछे लगी हैं? उन्होंने राज्यसभा सांसद धीरज साहू पर एफआईआर दर्ज कर पूछताछ करने की मांग की है. इसके खिलाफ वे सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे.

धीरज साहू पर एफआईआर कर पूछताछ हो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड सरकार की भी इसमें संलिप्तता है. इसलिए बिना देर किए जल्द से जल्द धीरज साहू पर एफआईआर कर पूछताछ की जाए, ताकि पता चल सके कि इसमें और कौन-कौन लोग जुड़े हैं.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, लॉ एंड ऑर्डर, ईडी व मिशन 2024 को लेकर कही ये बात

सदन से लेकर सड़क तक करेंगे आंदोलन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो खाएंगे, न खाने देंगे. ये मोदी जी की गारंटी है. हम इस घटना के बाद आंदोलन की तैयारी में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री इन भ्रष्टाचारियों को छिपाने की फिराक में हैं. इसलिए ईडी के बुलावे पर भी वह बार-बार नहीं गए, लेकिन हम इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे.

Also Read: झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसियों की तीन बड़ी कार्रवाई, धीरज साहू के घर से अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्त!

Next Article

Exit mobile version