भाजपा में जाने की अटकलों को सांसद गीता कोड़ा ने किया खारिज, कहा- मैं कहीं नहीं जा रही

गीता कोड़ा ने कहा कि वह निजी कारणों से कुछ दिनों तक पार्टी की बैठकों से दूर थी. इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश प्रभारी तक को दी गयी थी. मेरे इधर उधर जाने की खबरें मीडिया में प्रचारित की जाती है

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 1:04 AM

रांची : सांसद गीता कोड़ा गुरुवार को कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल हुईं. वह पिछले कई दिनों से पार्टी के कार्यक्रमों से दूर थीं. उनके भाजपा में जाने की अटकलें लग रही थीं. हालांकि श्रीमती कोड़ा ने इन तमाम कयासों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी. पार्टी छोड़ कर किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. कांग्रेस मेरे रग-रग में है. हमारी एक ही कोशिश है कि झारखंड में कांग्रेस कैसे अधिक मजबूत हो

कांग्रेस कैसे लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. इस दौरान जब सांसद से यह पूछा गया कि वह इतने दिनों से पार्टी के बैठकों में क्यों नहीं शामिल हो रही थी, क्या अगला चुनाव वह भाजपा से लड़ना चाहती है. इस पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि वह निजी कारणों से कुछ दिनों तक पार्टी की बैठकों से दूर थी. इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश प्रभारी तक को दी गयी थी. मेरे इधर उधर जाने की खबरें मीडिया में प्रचारित की जाती है. सांसद श्रीमती कोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने में जुटेंगे.

Also Read: संसद का शीतकालीन सत्र: सांसद गीता कोड़ा सदन से निलंबित, अब तक 141 विपक्षी सांसद सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version