कांग्रेस ने 35 हजार प्रवासी मजदूरों की सूची मुख्य सचिव को सौंपी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए गठित हेल्पलाइन डेस्क व समन्वय समिति द्वारा एक सप्ताह में प्राप्त जानकारी के आधार पर 35,375 लोगों की सूची मुख्य सचिव को सौंपी.
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए गठित हेल्पलाइन डेस्क व समन्वय समिति द्वारा एक सप्ताह में प्राप्त जानकारी के आधार पर 35,375 लोगों की सूची मुख्य सचिव को सौंपी. कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह समन्वय समिति के संयोजक मानस सिन्हा ने बताया कि सूची में से केवल 10 से 15 प्रतिशत लोगों ने ही अपना आॅनलाइन पंजीयन कराया है. सरकार इन मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. श्री सिन्हा ने बताया कि वापसी के लिए पंजीयन कराने वाले मजदूरों को भी यात्रा विवरण संबंधी सूचना प्राप्त नहीं हो रही है. समिति के सदस्य डॉ वीपी शरण, रवींद्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पाॅल मुंजनी ने उत्तर प्रदेश में बोकारो के प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कहा कि केंद्र सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई मजदूर पैदल वापस नहीं लौटे.