रांची. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में मनायी गयी. बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित करने में संविधान की मुख्य भूमिका है. संविधान का निर्माण बाबा साहेब के प्रयास से संभव हो सका. इसकी सराहना आज भी विश्व समुदाय करता है. किसी भी लोकतंत्र के लिए संविधान एक पवित्र ग्रंथ के समान है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक व्यवस्था को नियंत्रित करता है.
संविधान के बताये रास्ते पर चलें
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि संविधान के अनुसार दिखाये गये रास्ते पर चलकर ही दी जा सकती है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, राजन वर्मा, जगदीश साहू, सुरेन राम, केदार पासवान, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव और प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है