Loading election data...

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: झारखंड के 319 प्रतिनिधि करेंगे वोट, जानें राज्य से किसका पलड़ा भारी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 24 वर्षों बाद होगा. चुनाव मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर डटे हुए हैं. 17 अक्तूबर को मतदान होना है. झारखंड कांग्रेस के 19 डेलिगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे.

By Sameer Oraon | October 10, 2022 6:28 AM

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 24 वर्षों के बाद मतदान होगा. चुनाव मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर डटे हुए हैं. इसको लेकर 17 अक्तूबर को मतदान होना है. 19 अक्तूबर को मतगणना होगी. इससे पहले 1997 में कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ था. चुनाव में तीन उम्मीदवार सीताराम केसरी, शरद पवार व राजेश पायलट खड़े थे. इस चुनाव में झारखंड समेत देश भर के कांग्रेस डेलिगेट्स हिस्सा लिया था. चुनाव में सीताराम केसरी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.

इधर, वर्षों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होनेवाले मतदान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट उत्साहित हैं. प्रदेश कांग्रेस के 319 डेलिगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के पिछले 75 वर्षों के इतिहास में 40 वर्षों तक नेहरू व गांधी परिवार से अध्यक्ष रहे हैं. वहीं, 35 वर्षों तक नेहरू व गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति अध्यक्ष का पदभार संभाला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देशभर के 9000 कांग्रेस डेलिगेट्स वोट करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर की ओर से कैंपेन शुरू कर दिया गया है. खड़गे के पक्ष में मतदान करने को लेकर कई डेलीगेट को फोन आये हैं. इधर, प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से शशि थरूर के पक्ष में मतदान करने को लेकर कवायद शुरू की गयी है. हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार झारखंड से मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी है.

दो उम्मीदवार होने के करण मतदान :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मतदान की प्रक्रिया पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार होने की वजह से मतदान हो रहा है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयारी की जा रही है. प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश और पार्टी बाइलाज के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version