12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो गौरव वल्लभ करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में प्रचार, प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने की बतायी वजह

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. वे पूरे देश में घूम घूम कर मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में प्रचार करेंगे. प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि पार्टी प्रवक्ता रहते ये संभव नहीं था.

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रो गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में पूरे देश में ‘बतौर स्टार’ प्रचारक चुनाव प्रचार करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के प्रत्याशी डॉ शशि थरूर चुनाव मैदान में हैं.

‘प्रभात खबर’ से बातचीत में प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि वे चाहते थे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में पूरे देश में वे चुनाव प्रचार करें. पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता रहते हुए यह संभव नहीं था. उन्होंने संबंधित जानकारी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी को दिया.

अब प्रो वल्लभ पूरे देश में घूम-घूम कर मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.रविवार को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़के की मौजूदगी में यह घोषणा की गयी. इससे पूर्व मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उदयपुर में हुई पार्टी के चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का फाॅर्मूला तय किया गया था.

राज्य से 319 डेलीगेट्स लेंगे चुनाव में हिस्सा

झारखंड से प्रदेश के डेलीगेट्स चुनाव में हिस्सा लेंगे. राज्य से 319 डेलीगेट्स को चुनाव में मतदान का मौका मिल सकता है. राष्ट्रीय स्तर पर मल्लिका अर्जुन व शशि थरूर के बीच कोई सहमति नहीं बनती है, तो चुनाव की नौबत आ सकती है. ऐसे भी झारखंड के डेलीगेट्स को चुनाव का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें