VIDEO: धीरज साहू के पास कहां से आए इतने पैसे? झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने पूछा
भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है. महिला सुरक्षा का सवाल भी मुख्य विपक्षी दल के विधायकों ने उठाया है. जानें पहले दिन और क्या-क्या बातें भाजपा ने कहीं.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही धीरज साहू के ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति का मामला गरमा गया है. विधासनभा के मुख्य गेट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने प्रदर्शन किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि ये पैसे कहां से आए. कहा कि लोग कह रहे हैं कि धीरज साहू खानदानी बिजनेसमैन हैं. क्या कोई खानदानी बिजनेसमैन इतना पैसा अपने घर में रखता है? भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है. महिला सुरक्षा का सवाल भी मुख्य विपक्षी दल के विधायकों ने उठाया है. जानें पहले दिन और क्या-क्या बातें भाजपा ने कहीं.
Also Read: क्या धीरज साहू कैश कांड की जांच CBI और ED करेगी? झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दर्ज, प्रार्थी ने लगाया ये आरोप