Congress Manifesto: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 250 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा
Congress Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र मंगलवार को जारी कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राज्य और लोगों का ख्याल रखा है.
Congress Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश के लोगों को 250 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 1932 की खतियान आधारित मूल निवासी नीति, आदिवासियों के लिए सरना धार्मिक संहिता लागू करने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है.
जाति सर्वेक्षण और मुफ्त बिजली का वादा
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा है कि 250 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा जाति आधारित गणना कराय जाएगा. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया है. कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने यह मेनिफेस्टो जारी किया है. इसमें 1932 की खतियान आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों की सरना धार्मिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया घोषणापत्र
बता दें, कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र राज्य की कुल 81 सीट में से 43 सीट के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया है. जिसमें पार्टी ने लोगों से कई वादे किए हैं.
घोषणापत्र की खास बातें
कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पार्टी के घोषणापत्र की खास बातों का जिक्र किया. बंधु तिर्की ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया कि हमारा घोषणा पत्र आम लोगों के लिए हो.
- घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा, फिलहाल 200 यूनिट बिजली फ्री है.
- एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा.
- झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर जिले में चौपाल लगाई जाएगी. जनता से संवाद भी होगा.
घोषणा पत्र में झारखंड के लोगों का रखा गया है खास ख्याल- बंधु तिर्की
पार्टी के चुनावी घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि यह घोषणापत्र झारखंड और यहां के लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कोविड काल के बाद राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. लेकिन यह गठबंधन सरकार आगे बढ़ी और अपने वादों को पूरा किया. नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं है. इस सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में अधिक लोगों को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाकी सभी नियुक्तियां इस सरकार के दोबारा बनने के बाद पूरी की जाएगी.