Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बताई अपनी रणनीति, पहले की तरह कार्यरत रहेगी कमेटी

झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस दौरान सरकार के कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा. ये सब बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी.

By Kunal Kishore | August 23, 2024 9:50 PM
an image

Jharkhand Politics : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सरकार की उपलब्धियां और कामों को जनता के बीच पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गये कार्यों को संगठन के माध्यम से जमीनी स्तर पर जनता के बीच पहुंचाना जरूरी है. कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहले की तरह कार्यरत रहेगी.

विधानसभा चुनाव के बारे में क्या दी जानकारी ?

केशव महतो ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है. कार्यक्रम के तहत 26 से लेकर 30 अगस्त तक रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा एवं खूंटी जिला का भ्रमण किया जायेगा. इस दौरान गांव से लेकर टोला तक सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्ववत कार्य करेगी. जरूरत पड़ने पर सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को शामिल किया जायेगा. जबकि, लापरवाही बरतने वालों को समीक्षा कर संगठन हित में निर्णय लिया जायेगा.

25 अगस्त को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, गुलाम अहमद मीर आएंगे रांची

केशव महतो ने बताया कि 25 अगस्त को विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में भाग लेने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर कल रांची आएंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे से होगी. वहीं, दोपहर तीन बजे जिला अध्यक्षों एवं शाम चार बजे अग्रणी मोर्चा संगठनों के साथ बैठक में पूरी सांगठनिक स्थिति पर चर्चा होगी. जिससे कार्यक्रमों को मजबूती के साथ धरातल पर उतारा जाये.

कांग्रेस विधायक दल नेता रामेश्वर उरांव ने जनता से की भावुक अपील

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि नये नेतृत्व में हम संगठन को आगे ले जायेंगे. जनता से अपील है कि काम के आधार पर हमें फिर से सत्ता में वापस आने का मौका दे. उन्होंने कहा कि सारे भेदभाव भुला कर सरकार सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रही है. चरमरायी वित्तीय स्थिति के बाद भी कृषि विभाग में किसानों का ऋण 50,000 रुपये तक माफ करने का काम सरकार ने किया. अब इसकी सीमा बढ़ा कर दो लाख रुपये कर दी गयी है.

2019 में सरकारी खजाना था खाली : रामेश्वर उरांव

जब हमारी सरकार का गठन हुआ था, तब खजाना खाली था. इसके बाद भी जनता के हित में अपने संसाधनों का भरपूर उपयोग कर विकास की गति को बढ़ाया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी उपस्थित थे.

Also Read : Jharkhand Politics: Champai Soren ने बयां किया अपना दर्द, शिबू सोरेन से न मिलने की बताई वजह

Exit mobile version