12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’, कहा- बोलने का अधिकार नहीं छीन सकते

इस सत्याग्रह का नाम संकल्प सत्याग्रह दिया गया है. इसमें पूर्व विधायक बंधु तिर्की, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडे सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित है. देशभर में यह सत्याग्रह चल रहा है. हाथ में बैनर-पोस्टर लिए कार्यकर्ता राहुल गांधी का समर्थन कर रहे है.

रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. इस घटनाक्रम के विरोध में कांग्रेस का देश भर में सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा है. बता दें कि राजधानी रांची में भी यह सत्याग्रह मोरहबादी स्थित बापू वाटिका के पास हो रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद है. बता दें कि राज्य के कई मंत्री भी इस सत्याग्रह में उपस्थित हुए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

‘विपक्ष का काम आवाज उठाना’

बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी कमी रहे और गलती की जाए उसपर आवाज उठाना विपक्ष का काम है और हम विपक्ष में है. ऐसे में हम अगर अपना काम कर रहे है तो क्यों रोका जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत यही है कि सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन यहां बोलने पर हमारे नेता पर ऐसी कार्रवाई कर दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सजा अगर कम मिलती तो उनकी सदस्यता बच जाती लेकिन, जानबूझकर ऐसा किया गया ताकि उनकी सदस्यता चली जाएं.

‘लोकतंत्र के साथ खिलवाड़’

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार का काम देखने के बाद भी हमलोग चुप नहीं बैठ सकते है. यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. आगे उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदस्यता रद्द करने के पीछे बीजेपी का हाथ है ताकि सदन में उनकी बात से हो रहे नुकसान हो रोका जा सके. लेकिन यह केंद्र सरकार की गलतफहमी है. हमलोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे और लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे. अंत में उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय से उम्मीद है हम सफल होंगे.

सत्याग्रह का नाम ‘संकल्प सत्याग्रह’

बता दें कि इस सत्याग्रह का नाम संकल्प सत्याग्रह दिया गया है. साथ ही इसमें पूर्व विधायक बंधु तिर्की, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडे सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित है. देशभर में यह सत्याग्रह चल रहा है. लोगों के हाथ में तरह तरह के बैनर-पोस्टर है. जिसमें केंद्र सरकार पर आरोप और राहुल गांधी समर्थित स्लोगन लिखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें