Loading election data...

झारखंड: कांग्रेस को बनाएं मजबूत, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को पहुंचाएं घर-घर, बोले राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी जिला प्रभारी, महासचिव, सचिव सह विधानसभा प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष मिलकर पंचायत स्तर तक मज़बूत संगठन का निर्माण करें. महंगाई, बेरोजगारी एवं नफ़रत से लड़ने के लिए विरोध करें.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2023 8:21 PM

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा के प्रभार वाले छह जिलों रांची, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार एवं जामताड़ा में संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत कमेटी निर्माण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में इन जिलों के प्रभारी, महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं संबंधित जिला अंतर्गत विधानसभा प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान हर स्तर पर लंबित व अधूरी कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को घर-घर पहुंचाने को कहा गया. इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जोरदार तरीके से करने का निर्देश दिया गया. झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है. सभी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी जिन पंचायतों में अब तक कमेटी का गठन किसी कारणवश नहीं कर सके हैं, उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करें. संगठन की मजबूती में अभी से जुट जाएं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश घर-घर पहुंचाएं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी जिला प्रभारी, महासचिव, सचिव सह विधानसभा प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष मिलकर पंचायत स्तर तक मज़बूत संगठन का निर्माण करें. महंगाई, बेरोजगारी एवं नफ़रत से लड़ने के लिए सशक्त संगठन बनाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल एवं पंचायत स्तर तक गठित कमेटियों का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करें एवं बूथ कमेटी बनाने की शुरुआत करें. ज़िले के प्रकोष्ठ एवं विभाग के अद्यतन स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक फेरबदल के लिए अनुशंसा करें.

Also Read: झारखंड: परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि, बोकारो के बेरमो से क्या था कनेक्शन?

लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को करें मजबूत

झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है. सभी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी जिन पंचायतों में अब तक कमेटी का गठन किसी कारणवश नहीं कर सके हैं, उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे. प्रखंड स्तर पर नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का नियमित प्रखंड दौरा एवं बैठक सुनिश्चित हो एवं पंचायत स्तर तक अपूर्ण कमेटियों का गठन यथाशीघ्र किया जाए.

Also Read: झारखंड: लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, RJD सुप्रीमो ने बीजेपी पर साधा निशाना

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव मदन महतो, विजय सिंह, चन्द्रशेखर शुक्ला, बलजीत सिंह वेदी, शिव कुमार भगत, जवाहर महथा, विजय कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, उमेश प्रसाद, आनन्द बिहारी दूबे, डॉ राकेश किरण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, धर्मेन्द्र सोनकर, प्रदेश सचिव सह विधानसभा प्रभारी महेंद्र मिश्रा, शमशेर आलम, शहबाज अहमद, मनोज कुमार, निजाम अंसारी, दीनानाथ पांडे, देबू चटर्जी, सुरेश धारी राम, रमाकांन्त आनन्द, सी.पी संतन, अशराफुल होदा, गोपाल प्रसाद, के,के शुक्ला, अकील रहमान, आदि उपस्थित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: नावाडीह व चंद्रपुरा में आजसू पड़ी कमजोर, डुमरी में बढ़ी झामुमो की पकड़, अब 2024 की तैयारी शुरू

Next Article

Exit mobile version