पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना 29 जून को
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को देशभर के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की
रांची : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को देशभर के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की. प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश कुमार ठाकुर, मानस सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग में हिस्सा लिया.
पार्टी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को धरना देने का निर्णय लिया है. पार्टी पदाधिकारी उपायुक्त तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी लाने का आग्रह करेंगे. इससे पहले पार्टी की ओर से 26 जून को शहीदों को सलाम कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इस कार्यक्रम के तहत राज्य मुख्यालय, जिला और प्रखंड मुख्यालयों में शहीद स्मारक, गांधी जी की प्रतिमा या अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के समक्ष पार्टी नेता धरना देंगे. इस दौरान भारत-चीन की सीमा पर हुए शहीदों की याद में एक घंटे का मौन कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान कहा कि यह देश में पहला मौका होगा, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत समान हो गयी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 से निबटने के मामले में भी पूरी तरह से विफल साबित हुए, जबकि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी केंद्र सरकार फेल हुई है. कांग्रेस शासनकाल में अमेरिका से भी संबंध अच्छे रहे और चीन से भी बातचीत होती रही. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है और चीन को भी पता है कि देश में नफरत और बंटवारे की राजनीति से भारत को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सरकार झूठ बोल रही है.
posted by : Pritish Sahay