पलामू समेत नौ सीटों पर लड़ना चाहती है कांग्रेस : रामेश्वर उरांव
शुक्रवार को न्याय यात्रा के निमित गढ़वा पहुंचे रामेश्वर उरांव ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को बताया कि सभी का मकसद एक ही है, भाजपा को पराजित करना.
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी नौ लोकसभा सीटों पर लड़ना चाहती है. इनमें लोहरदगा, खूंटी, चाईबासा, गोड्डा, कोडरमा, रांची, हजारीबाग, धनबाद एवं पलामू लोकसभा सीट शामिल है. जबकि राजद को राज्य में एक सीट चतरा दिया जा सकता है. यद्यपि अभी यह अंतिम नहीं है. इस पर सभी पार्टी के आलाकमान साथ मिलकर राय-विचार करेंगे, तब जाकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा.
मंत्री बनने के सवाल पर कहा पार्टी जो जिम्मेवारी देगी, उसका करेंगे निर्वहन
शुक्रवार को न्याय यात्रा के निमित गढ़वा पहुंचे रामेश्वर उरांव ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को बताया कि सभी का मकसद एक ही है, भाजपा को पराजित करना. इस वजह से रिजल्ट बेहतर हो, इस पर सभी दलों को फोकस करना है. जैसे-तैसे लड़ने से कुछ नहीं होगा. श्री उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में सबूतों को तोड़ा-मरोड़ा गया है. यह कोर्ट में नही टिक पायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गैर भाजपाई राज्यों में ही कार्य कर रही है और वहां की सरकारों को डिस्टर्ब कर रही है. मंत्रिमंडल में किसे स्थान मिलेगा, इस पर उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा तो सभी की रहती है, कोई भी कुर्सी छोड़ना नहीं चाहता है. उन्हें पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसका वे निर्वहन करेंगे.
Also Read: रांची : बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आदित्य साहू ने कही ये बात