Political news : युवाओं को संगठन से जोड़ेगी कांग्रेस, बड़े कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं राहुल

दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में बनी थी रणनीति. बैठक में प्रदेश के नेताओं को निर्देश दिया गया कि संगठन के विस्तार के लिए नये प्रयोग करें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:35 PM
an image

रांची. झारखंड में कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटेगी. पार्टी युवाओं को संगठन से जोड़ कर नयी जनाधार की तलाश में है. कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में संगठन की पकड़ मजबूत करने में जुटेंगे. पिछले दिनों प्रदेश के मंत्री व विधायकों की दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेने की रणनीति बनी

बैठक में संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेने की रणनीति बनी. बैठक में प्रदेश के नेताओं को निर्देश दिया गया कि संगठन के विस्तार के लिए नये प्रयोग किये जायें. प्रदेश कांग्रेस भी युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय कन्वेंशन की तैयारी में है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के आला नेता शामिल हो सकते हैं. पार्टी नेताओं ने ऐसे कार्यक्रम में राहुल गांधी से आने का आग्रह भी किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. रांची और गोड्डा में युवाओं का बड़ा सम्मेलन करने की तैयारी है.

केंद्रीय नेतृत्व ने नये लोगों मौका देने की बात कही

बैठक में केंद्रीय नेतृत्व का साफ कहना था कि संगठन में नये लोगों को मौका दिया जाये. पार्टी चंद लोगों से घिरी न रहे. नये लोगों को संगठन से जोड़ कर उन्हें नेतृत्व दिया जाये. हर वर्ग से नये लोगों को संगठन से जोड़ा जाये. राज्य से लेकर पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.

सांगठनिक काम में जुटें मंत्री और विधायक

केंद्रीय नेतृत्व का साफ कहना था कि पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों ने चुनाव जीता कर भेजा है. मंत्री और विधायक बनने का मौका दिया है. ऐसे में पार्टी के मंत्री और विधायक भी संगठन के लिए काम में जुटें. कार्यकर्ताओं का हर-हाल में सम्मान हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version