केंद्र से हर जरूरतमंद परिवार को 10-10 हजार देने की मांग करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से हर वैसे जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद के लिए 10-10 हजार रुपये देने का डिमांड करेगी, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. इसको लेकर झारखंड समेत पूरे देश में 28 मई को दिन के 11 बजे से दो बजे तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया जायेगा.
रांची : कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से हर वैसे जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद के लिए 10-10 हजार रुपये देने का डिमांड करेगी, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. इसको लेकर झारखंड समेत पूरे देश में 28 मई को दिन के 11 बजे से दो बजे तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रदेश इकाइयों को पत्र लिख कर अपने-अपने राज्यों में कैंपेन चलाने का निर्देश दिया है.
कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर, किसान, कर्मचारी, एमएसएमई, रोज कमाने खानेवाले सड़क पर आ गये हैं. इनके सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में इन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की जरूरत है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इस कैंपेन में शामिल होकर केंद्र से हर जरूरतमंद परिवार को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का डिमांड करेंगे. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया प्रदेश में विधायक, सांसद, मंत्री, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष समेत नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में जुड़ने को कहा गया है.