ओके ::: पिछड़ों का हक मुस्लिमों को देना कांग्रेस का हिडेन एजेंडा : भाजपा
भाजपा विधायक ने कहा : भाजपा सदैव से सबका साथ-सबका विकास की पक्षधर रही है
वरीय संवाददाता, रांची
भाजपा विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीन कर अपने चहेतों को देना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का हिडेन एजेंडा है. इडिया गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का लाभ मुस्लिमों को देना चाहती है. कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. कांग्रेस और भाजपा में यही बड़ा अंतर है. भाजपा सदैव से सबका साथ-सबका विकास की पक्षधर रही है. वहीं कांग्रेस का इतिहास हमेशा तुष्टीकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति से भरा रहा है. कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी से नफरत है और उनके घोषणा-पत्र में भी तुष्टीकरण स्पष्ट दिखायी दे रहा है.श्री मंडल शुक्रवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे एक खास वर्ग के प्रति कांग्रेस के अगाध प्रेम को समझा जा सकता है. मनमोहन सिंह ने 13 अप्रैल 2009 को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रश्न का जवाब देते हुए फिर अपने बयान को सही ठहराया और कहा कि जब देश के संसाधनों की बात आती है, तो अल्पसंख्यक खास कर मुस्लिमों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के माध्यम से गलतबयानी की गयी कि मुसलमानों के हालत दलितों से भी खराब है. मतलब यह कि कांग्रेस पहले से ही आधार बना रही थी कि येन-केन-प्रकारेण मुस्लिम को एससी (अनुसूचित जाति) घोषित कर मुस्लिमों को एससी आरक्षण की वैधता दिला दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है