Loading election data...

कांग्रेस की मानसिकता देश को तोड़ने व समाज को बांटने की : भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुरु व उनके राजनीतिक सलाहकार कहे जाने वाले सैम पित्रोदा के बयान पर प्रदेश भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने और समाज में नफरत के बीज बोने का काम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:47 PM

रांची. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुरु व उनके राजनीतिक सलाहकार कहे जाने वाले सैम पित्रोदा के बयान पर प्रदेश भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने और समाज में नफरत के बीज बोने का काम किया है. कांग्रेस की काली करतूतों से देश की जनता पहले ही वाकिफ है. कांग्रेस पहले देश-विदेश में देश का अपमान करती थी. देश को बदनाम करती थी, लेकिन अब तो भारतवासियों का भी अपमान करने लगी है. भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के गुरु और उनके राजनीतिक सलाहकार कहे जाने वाले सैम पित्रोदा वर्षों से कांग्रेस की ओवरसीज सेल के अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने भारतीयों पर नस्लभेदी और रंगभेदी टिप्पणी की है. यह केवल सैम पित्रोदा का बयान नहीं है, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की सोच है. वैसे भी सैम पित्रोदा ऐसे कुछ नहीं बोलते, बल्कि वे तो कांग्रेस की नीति को ही उजागर करते हैं. श्री शाहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सैम पित्रोदा का इस्तीफा महज एक पॉलिटिकल ड्रामा है. अगर कांग्रेस सैम पित्रोदा को पार्टी से बर्खास्त नहीं करेगी, तो यह माना जायेगा इनका इस्तीफा बस डैमेज कंट्रोल के लिए है. राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी को देशवासियों का अपमान करने को लेकर जनता से अविलंब माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर सैम पित्रोदा ने दो महीने पहले ही कहा था कि संविधान में बीआर आंबेडकर से ज्यादा पंडित नेहरू का योगदान था. सैम पित्रोदा आरक्षण का भी विरोध करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version