13 माह में बनाना होगा सिरमटोली-मेकन कांटाटोली का कनेक्टिंग फ्लाइओवर, निकला टेंडर
सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़नेवाली कनेक्टिंग फ्लाइओवर योजना के लिए टेंडर जारी हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने इसका टेंडर जारी किया है. इसके मुताबिक छह जून तक बिड भरे जा सकेंगे.
रांची (विशेष संवाददाता). सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़नेवाली कनेक्टिंग फ्लाइओवर योजना के लिए टेंडर जारी हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने इसका टेंडर जारी किया है. इसके मुताबिक छह जून तक बिड भरे जा सकेंगे. आचारसंहिता समाप्ति के बाद बिड ओपेन होगा. फिर टेंडर का निबटारा किया जायेगा. ठेकेदार को योजना पूर्ण करने के लिए 13 माह का समय दिया जायेगा. करीब 175 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. इस राशि से सिरमटोली फ्लाइओवर के पास पटेल चौक के आगे से कनेक्टिंग फ्लाइओवर बनेगा, जो योगदा सत्संग के थोड़ा आगे तक जायेगा.
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर का रैंप लगभग तैयार
रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर का दोनों ओर रैंप लगभग तैयार हो गया है. नेपाल हाउस की ओर जाने वाले रास्ते में भी रैंप तैयार कराया जा रहा है. इस फ्लाइओवर में सिर्फ केबल स्टे का काम बचा हुआ है. केबल स्टे का काम होने तक सारे छोटे कार्य भी हो जायेंगे. हालांकि, केबल स्टे का काम शुरू नहीं किया जा सका है. राजेंद्र चौक से मौजूदा ओवरब्रिज पर करीब 300 मीटर आगे तक केबल स्टे का काम करना है. वहीं, निवारणपुर से रांची रेलवे स्टेशन को क्रॉस करते हुए पटेल चौक तक केबल स्टे का निर्माण करना है. यह काम भी अभी शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए रेलवे की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है.कांटाटोली फ्लाइओवर : तेजी से तैयार हो रहा रैंप
इधर, कांटाटोली फ्लाइओवर के दोनों छोर पर रैंप पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है. बहू बाजार के आगे और कांटाटोली चौक के पहले शांतिनगर के निकट रैंप तैयार कराया जा रहा है. रैंप के साथ ही डेक स्लैब लगाने का काम चल रहा है. यह काम अभी बहू बाजार चौक तक नहीं पहुंचा है. यहां पर नौ पिलर के बीच में डेक स्लैब का काम अभी बाकी है. डेक स्लैब के काम के साथ ही रैंप का काम भी तेजी से हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है