13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगलाशिव संकटमोचन मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 27 से

रांची रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित बगलाशिव संकटमोचन मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 27 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा

रांची. रांची रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित बगलाशिव संकटमोचन मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 27 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. एक मई को वीर हनुमान मां बगलामुखी और बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा और शाम में महाप्रसाद के वितरण के उपरांत समारोह का समापन होगा. इस नवनिर्मित मंदिर के सफल संचालन के लिए 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. मालूम हो कि रांची रेलवे स्टेशन के समीप इस मंदिर की स्थापना 40 साल पहले रिक्शाचालकों, ऑटो चालकों, फुटपाथ दुकानदारों और रेल कर्मियों ने की थी. वर्ष 2018 में स्टेशन के सौंदर्यीकरण के दौरान मंदिर फुट ओवरब्रिज के सामने आ रहा था. इसके बाद इसे तोड़कर एक शेड में स्थानांतरित कर दिया गया था. कुछ माह के बाद रांची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने मंदिर निर्माण की नींव रखी और भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मंदिर निर्माण पांच वर्षो में पूरा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें