बीएयू परिसर में पशुपति नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20 से

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर स्थित पशुपति नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20 से 24 अप्रैल तक होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:28 PM

रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर स्थित पशुपति नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20 से 24 अप्रैल तक होगा. प्रतिष्ठा समारोह का समस्त वैदिक अनुष्ठान पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय ऋत्विक मंडली द्वारा संपन्न किया जायेगा. ॠत्विकों में आचार्य डॉ विमलेश द्विवेदी, आचार्य अतुल तिवारी (प्रयागराज), आचार्य अभिषेक पांडेय (वाराणसी), पं सुशील पांडेय (आरा), आशीष त्रिपाठी शास्त्री (मोतिहारी) तथा पं मृत्युंजय तिवारी (रांची) शामिल हैं. मंदिर का गुंबद 61 फीट ऊंचा है. यहां कई देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. एक हजार वर्ग फीट का गर्भ गृह और 2000 वर्गफीट का सभागार बनाया जा रहा है. 20 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा होगी. 24 अप्रैल को भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया. आयोजन को सफल करने के लिए कमेटी भी बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version