Crime News : थाना में मां के साथ गाली-ग्लौज, आरक्षी व दारोगा ने रोका तो गोली मारने की दी धमकी

डोरंडा थाना में पुत्र की शिकायत करने पहुंची थी महिला, थाना के सिरिस्ता से आरक्षी का कॉलर पकड़ खींचकर ले गया बाहर

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:38 AM

रांची. डोरंडा थाना में शिकायत करने पहुंची मां के साथ गाली-गलौज कर रहे युवक को आरक्षी ने रोका, तो युवक आरक्षी को कॉलर पकड़कर सिरिस्ता कक्ष से बाहर ले गया. बीच-बचाव करने आये दारोगा के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की. आरक्षी व दारोगा को गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी. किसी तरह तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर युवक को पकड़ा व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में दारोगा संतोष कुमार रजक ने नौ दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दारोगा ने प्राथमिकी में क्या कहा है

प्राथमिकी में कहा है कि नौ दिसंबर को डोरंडा थाना में ओडी ड्यूटी पर शाम चार बजे तैनात था. तभी अरविंद नगर रोड निवासी रुही खानम एक आवेदन लेकर आयी. जिसमें उसने अपने पुत्र अमान अहमद पर मारपीट, गाली-गलौज व रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व पुत्री का जहां रिश्ता लगा है, वहां भी धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच कर रिपोर्ट देने का दायित्व डोरंडा थाना प्रभारी ने सौंपा था. इसी बीच साढ़े चार बजे रुही खानम का पुत्र अमान अहमद थाना पहुंचा. वह मां को खोजते हुए सिरिस्ता कक्ष पहुंच गया. वहां मां के साथ गाली-गलौज करने लगा. जिस पर आरक्षी 815 धर्मराज पासवान ने उसे ऐसा करने से मना किया. उसे सिरिस्ता कक्ष से बाहर जाने को कहा. लेकिन युवक ने आरक्षी के साथ गाली-गलौज की व टेबल पर रखे कागजातों को नीचे फेंक दिया. वह आरक्षी धर्मराज पासवान का कॉलर पकड़कर उसे खींचते हुए सिरिस्ता कक्ष से बाहर ले गया. यह देखकर जब बीच-बचाव करने गया, तो युवक ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की. आरक्षी धर्मराज पासवान और मुझे गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी. इसी दौरान होमगार्ड जवान रामबाबू यादव व आरक्षी धर्मराज पासवान के साथ मिलकर किसी तरह युवक को हिरासत में लिया गया.

मां पर रिवॉल्वर तान जान से मारने की दी थी धमकी

रुही खानम ने बेटे अमान अहमद खान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह रोज गाली-गलौज व मारपीट करता है. नौ दिसंबर को उसने रिवॉल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version