Ranchi News : रांची विवि के पीजी इतिहास विभाग में मना संविधान दिवस

Ranchi News : स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:28 AM
an image

रांची. रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में मंगलवार को संविधा दिवस के अवसर पर बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह ने भारतीय संविधान की व्याख्या की और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ राजकुमार, डॉ मोहित कुमार लाल, डॉ कंजीव लोचन ने भी अपने विचार रखे. विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रदर्शनी और संभाषण का आयोजन किया गया. शिखा केडिया ने संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. प्रदीप और कंडुलना ने संविधान की विशिष्टताओं का विवरण प्रस्तुत किया.

पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी में महिमा, तृषा, निकिता, मोहित एवं कृतित्व की भागीदारी रही. संचालन अभिनंदन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश, प्रिया, ममता, सुमन, शफक और रत्नेश का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version