रांची (विशेष संवाददाता). रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर छात्राओं के बीच शपथ तथा निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने हमारे संविधान को स्वीकार किया था. इसके दो महीने बाद यानी कि 26 नवंबर 1950 को इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया. वर्ष 2015 से हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाने लगा. आज के निबंध प्रतियोगिता में हिंदी विभाग स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा विशाखा कुमारी ने प्रथम, कुमारी मानसी ने द्वितीय तथा खुशी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं.जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में सुमित्रा हांसदा प्रथम, मीनू कुमारी अौर वर्तिका कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा प्रिशिला केरकेट्टा तथा चांदनी कुमारी पासवान तृतीय स्थान पर रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है