Ranchi News : सीयूजे में संविधान दिवस का आयोजन किया गया
Ranchi News : केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो जय प्रकाश लाल ने कहा है कि भारत का विकास भारतीय पद्धति से ही होना चाहिए.
रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो जय प्रकाश लाल ने कहा है कि भारत का विकास भारतीय पद्धति से ही होना चाहिए. इसमें भारतीय संविधान की भूमिका महत्वपूर्ण है. हर युवा को भारतीय संविधान से अवगत होना चाहिए. प्रो लाल मंगलवार को विवि में राजनीति और लोक प्रशासन विभाग द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर सीयूजे के वाइस चांसलर प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि यह जानना हमारा काम है कि संविधान काम कैसे करता है. संविधान व्यावहारिक जीवन में कैसे आ सकता है, इस दिशा में काम करना आवश्यक है.
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
डॉ शशांक कुलकर्णी ने आगंतुकों का स्वागत व मंच संचालन किया. विद्यार्थियों को संविधान की आज की प्रासंगिकता नामक वृत्त चित्र दिखायी गयी. कार्यक्रम में भाषण, निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सहित कई शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है