बीएयू : 67 साल से उपयोग हो रहे खेल मैदान में बन रहा 10 करोड़ का ऑडिटोरियम
बीएयू अंतर्गत एग्रीकल्चर कॉलेज परिसर में पिछले 67 साल से उपयोग में आ रहे खेल मैदान को विवि प्रशासन ने खत्म कर दिया. अब वहां पर एक हजार क्षमतावाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है.
रांची. बीएयू अंतर्गत एग्रीकल्चर कॉलेज परिसर में पिछले 67 साल से उपयोग में आ रहे खेल मैदान को विवि प्रशासन ने खत्म कर दिया. अब वहां पर एक हजार क्षमतावाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है. यह राशि राज्य सरकार ने दी है. पूर्व कुलपति ने ऑडिटोरियम के लिए भौतिकी विभाग या हॉस्टल नंबर-01 के पास ऑडिटोरियम बनाने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में यह ऑडिटोरियम कैंपस में स्थित सबसे बड़े खेल मैदान में बनाया जा रहा है. काम भी काफी तेजी से चल रहा है.
खेल समिति और स्कूल के कार्यक्रम होते रहे आयोजित
वर्ष 1957 से इस मैदान का उपयोग विवि सहित विवि की ही अनुमति से स्थानीय खेल समितियों, संत जोसेफ स्कूल, संत अनिता गर्ल्स स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद या वार्षिक समारोह के लिए किया जाता रहा है. मैदान का उपयोग विवि द्वारा किसान मेला लगाने के लिए भी किया जाता रहा है. लेकिन अब इसका उपयोग नहीं हो पायेगा. स्थानीय लोगों में विवि प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षोभ है. लोगों का कहना है कि भले ही कैंपस विवि का है, लेकिन जो मैदान वर्षों से खेल या अन्य कार्यक्रम के लिए उपयोग में आ रहा था, उसे समाप्त कर देना उचित नहीं है. दूसरी ओर ऑडिटोरियम बनाने के लिए विवि के पास काफी जमीन कैंपस में ही अलग-अलग जगह पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है