city news : अड़चन हुई दूर, कांटाटोली में जल्द शुरू होगा रैंप का निर्माण
जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्या का हो चुका है समाधान
रांची. कांटाटोली फ्लाईओवर में रैंप का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. फ्लाईओवर के दो रैंप का निर्माण प्रस्तावित है. नामकुम की ओर जाने के लिए खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास एक रैंप बनाया जाना है. डंगराटोली व लालपुर की ओर जाने के लिए कांटाटोली चौक के पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनाया जायेगा. फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए दो रैंप पूर्व से ही प्रस्तावित थे. लेकिन, रैंप के निर्माण में विलंब होने के कारण उसके बिना ही फ्लाईओवर चालू कर दिया गया. कांटाटोली फ्लाईओवर के बीच में रैंप का निर्माण करने में जमीन से संबंधित समस्या की वजह से परेशानी हो रही थी. पेट्रोल पंप के पास जमीन के अधिग्रहण में अड़चन थी. इसकी वजह से रैंप का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. इस बारे में पूछने पर नगर विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि रैंप बनाने में आ रही अड़चन दूर कर ली गयी है. जमीन से संबंधित समस्या का समाधान कर लिया गया है. जल्द ही रैंप का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के डिजाइन में रैंप पहले से ही शामिल है. फ्लाईओवर का निर्माण रैंप की डिजाइन को शामिल कर किया गया है. रैंप का निर्माण फ्लाईओवर का निर्माण करनेवाली कंपनी ही करेगी. उन्होंने कहा कि रैंप निर्माण के दौरान फ्लाईओवर का ट्रैफिक अवरूद्ध नहीं किया जायेगा. ट्रैफिक बाधित किये बिना ही रैंप बनाया जायेगा. इसके लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उनको जल्द से जल्द रैंप का निर्माण आरंभ कर उसे पूरा करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है