Ranchi News : रांची में 16 किमी का मेट्रो रेल नेटवर्क का निर्माण प्रस्तावित

Ranchi News : रांची में सोलह किमी का मेट्रो नेटवर्क का निर्माण प्रस्तावित है. वाराणसी और औरंगाबाद मेट्रो भी अभी प्रस्ताव के दौर में ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:44 AM
an image

रांची. रांची में 16 किमी का मेट्रो नेटवर्क का निर्माण प्रस्तावित है. वाराणसी और औरंगाबाद मेट्रो भी अभी प्रस्ताव के दौर में ही है. जानकारी के अनुसार पटना में प्रस्तावित मेट्रो रेल का नेटवर्क पड़ोसी रांची मेट्रो, ओडिशा के भुवनेश्वर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद व ठाणे और यूपी के वाराणसी व आगरा मेट्रो से बड़ा होगा. पटना मेट्रो रेल का नेटवर्क करीब 30.91 किमी प्रस्तावित है, जबकि औरंगाबाद मेट्रो 25 किमी, भुवनेश्वर मेट्रो 26.024 किमी, वाराणसी मेट्रो 29.23 किमी और ठाणे मेट्रो 30 किमी लंबी मेट्रो रेल परियोजनाएं हैं. इनमें भुवनेश्वर मेट्रो निर्माणाधीन है, जबकि ठाणे मेट्रो को स्वीकृति मिल चुकी है. पहले से चल रही आगरा मेट्रो (27 किमी) भी पटना से छोटी है.

देश के 17 शहरों में मेट्रो रेल चल रही है.

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में देश के 17 शहरों में मेट्रो रेल चल रही है. 469 किमी लंबी दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो रेल परियोजना है. पटना सहित छह शहरों भोपाल, इंदौर, मेरठ, भुवनेश्वर और सूरत में मेट्रो रेल निर्माणाधीन है. इनमें मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भोज मेट्रो और इंदौर मेट्रो का काम 2018 में ही शुरू हो चुका है, जिसे 2024 में ही पूरा करने का लक्ष्य है. यूपी की मेरठ मेट्रो 2019 में, पटना मेट्रो 2020 में और भुवनेश्वर मेट्रो का काम 2024 में शुरू हुआ है. 2025 में पटना मेट्रो के एक भाग के उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है. 30.91 किमी लंबे पटना मेट्रो के दो फेज में से फिलहाल एक फेज के 16.86 किमी हिस्से पर ही निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि शेष हिस्से पर निर्माण शुरू होना बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version