रांची. रांची के गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट के फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसका टेंडर एलएंडटी कंपनी को मिला है. फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) द्वारा 800 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. इसकी प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत ग्रामसभा की गयी है. वहीं, कुछ सिविल कार्य भी शुरू किये गये हैं. वर्ष 2018 में इसकी मंजूरी मिली थी.
प्लांट बनने में एक वर्ष लगेगा
गौरतलब है कि झारखंड बिजली वितरण निगम ने रांची के सिकिदरी स्थित गेतलसूद डैम में वर्ल्ड बैंक की मदद से फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने का फैसला लिया था. वर्ष 2018 में ही इसकी प्रक्रिया बढ़ी थी. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के बीच करार हुआ था. इसके तहत सेकी को पावर प्लांट के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करनी थी. पांच वर्षों बाद अब जाकर टेंडर पूरा हो सका है. लगभग एक वर्ष इसे बनाने में लगेंगे. इसके बाद इससे उत्पादित बिजली हटिया व नामकुम ग्रिड को दी जायेगी. बताया गया कि यह बिजली सस्ती होगी. इसमें पानी के ऊपर ही तैरता हुआ सोलर प्लेट लगाया जायेगा. इसमें सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है