400 पार होने पर होगा मथुरा-काशी मंदिर का निर्माण : डॉ सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि इस बार 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे.
रांची. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि इस बार 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे. 300 सीट आने पर पार्टी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया. इस बार 400 पार आने पर मथुरा और काशी में भी मंदिर का निर्माण होगा. वर्ष 2047 तक देश विकसित बन जायेगा. वह बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री सरमा ने कहा कि 2029 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. श्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस पीओके को भूल चुकी है. भाजपा का मानना है पाकिस्तान के पास कोई कश्मीर नहीं होना चाहिए. मोदी सरकार ने कश्मीर में सीटों का परिसीमन किया है. इसमें पीओके के लिए भी विधायकों का प्रावधान रखा गया है. 400 सीट आते ही पीओके भारत का अंग बन जायेगा.
देश में धर्म निरपेक्ष व्यवस्था
उन्होंने कहा कि देश में धर्म निरपेक्ष व्यवस्था लागू है. इसके तहत देश में कोई पर्सनल लाॅ नहीं हो सकता है. मुसलमान शरिया मानते हैं. देश का कानून इसकी इजाजत देता है. वह बाल विवाह करते हैं. चार शादी करते हैं. बाप की संपत्ति में बेटी को अधिकार नहीं देते. इसमें सुधार के लिए यूसीसी लाना होगा.
हमने घुसपैठ रोका
श्री सरमा ने कहा कि पिछले 40 साल से असम में घुसपैठ हो रहा था. आसामी अपनी पहचान खो चुके हैं. असम ने पहले गलती की. झारखंड ऐसी गलती ना करें. झारखंड में घुसपैठ पर अगर रोक नहीं लगा तो 20 साल में यहां के मूलवासी अल्पसंख्यक बन कर रह जायेंगे. हमने असम में घुसपैठियों को रोका है. मौके पर सांसद दीपक प्रकाश, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है