राजधानी के उपभोक्ताओं को समय पर नहीं मिल रहा बिजली बिल, टैरिफ में बदलाव के बाद परेशानी

राजधानी रांची के बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली बिल नहीं मिलने से परेशान हैं. जेबीवीएनएल के ऊर्जा मित्र कुछ मोहल्लों में समय पर बिजली बिल तैयार नहीं कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:43 AM

रांची. राजधानी रांची के बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली बिल नहीं मिलने से परेशान हैं. जेबीवीएनएल के ऊर्जा मित्र कुछ मोहल्लों में समय पर बिजली बिल तैयार नहीं कर रहे हैं. कई सोसाइटी में तो करीब 50 दिन बाद बिलिंग की गयी. इस कारण उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने से मिलने वाली छूट का नुकसान और देरी से भुगतान करने पर जुर्माना का डर सता रहा है.

इन इलाकों में नहीं मिल रहा बिल : डोरंडा, हिनू, मोरहाबादी ओल्ड मार्केट एरिया, टैगोर हिल रोड, दिव्यायन, अंतु चौक, कुसुम विहार के कुछ इलाके, अलकापुरी, प्रगति विहार चिरौंदी, बोड़ेया, बैंक कॉलोनी जैसे कुछ इलाके के सैकड़ों उपभोक्ता पिछले कई माह से यह समस्या झेल रहे हैं.

48 लाख ग्राहक का बिल प्रपत्र हर माह हो रहा तैयार

राज्य में जेबीवीएनएल के करीब 60 विद्युत सब डिविजन में बिलिंग होती है. अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 48 लाख ग्राहकों का बिल प्रपत्र हर माह तैयार कर उन्हें भेजा जा रहा है. आपूर्ति सर्किल रांची में 6.30 लाख, जबकि शहरी क्षेत्र में 3.50 लाख उपभोक्ताओं की बिलिंग होती है. बताया गया कि टैरिफ में बदलाव के बाद कुछ विद्युत सब डिविजन में परेशानी हो रही है.

ऊर्जा निगम के छह निदेशकों का कार्यकाल समाप्त

रांची. झारखंड ऊर्जा विकास निगम व अनुषंगी कंपनियों के छह निदेशकों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. आठ अप्रैल को ही इनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. वर्तमान में अचार संहिता को देखते हुए इनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए अब चुनाव आयोग से अनुमति ली जायेगी. इसकी प्रक्रिया निगम द्वारा आरंभ कर दी गयी है. बताया गया कि संचरण निगम के निदेशक परियोजना मनोज करमाली, निदेशक वित्त अमित बनर्जी, उत्पादन निगम के निदेशक वित्त मधुप कुमार, वितरण निगम के निदेशक थियोफिल कुल्लु, निदेशक परियोजना केके वर्मा व निदेशक एचआर सुनील दत्त खाखा का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इन्हें दो-दो वर्ष का अवधि विस्तार मिलता है. आचार संहिता की वजह से इन्हें तत्काल अवधि विस्तार नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version