Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर से बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गयी है. ताजा संकट तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited- TVNL) की एक यूनिट में आयी खराबी की वजह से रांची समेत कई जिलों में बिजली की कटौती बढ़ गयी. वहीं, सिकिदरी से भी राजधानी को मिलने वाली सप्लाई में कटौती की वजह से यह परेशानी पिक ऑवर में बढ़ गयी. सुबह और शाम दोनों वक्त बिजली की कटौती की जा रही
है.
मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने पर बिजली की आपूर्ति होगी सुचारू
देर शाम सात बजे के बाद पिक ऑवर में ग्रिडों को करीब 75 मेगावाट बिजली कम आपूर्ति की गयी. इसके कारण राजधानी के एक बड़े इलाके में लोड शेडिंग के जरिए बारी- बारी से उपभोक्ताओं को बिजली मिली. हालांकि, TVNL की ओर से उम्मीद जतायी गयी है कि मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद बिजली की सप्लाई शुरू हो सकती है. TVNL के एक यूनिट के ठप होने से करीब 160 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है. इसके कारण रांची में दो से तीन घंटे और बाहरी ग्रामीण इलाकों में छह से आठ घंटे तक बिजली कट रही.
ग्रिडों को कम मिल रही बिजली
राजधानी में असमय होनेवाले कटौती से बिजली उपभोक्ता परेशान रहे. यह परेशानी सभी डिवीजन में बनी रही. डिमांड बढ़ने से हटिया 132 केवी ग्रिड से शाम 7:45 बजे 120 की जगह 70 मेगावाट, नामकुम को 95 की जगह पर 55 मेगावाट, वहीं कांके ग्रिड को 85 की जगह पर 70 मेगावाट ही बिजली मिली है.
रामगढ़ के बिरहोर टोला में एक सप्ताह से बिजली गुल
इधर, रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के बंजी स्थित बिरहोर टोला में करीब एक सप्ताह से बिजली गुल है. इसके लेकर बिरहोर परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बिरहोर ने बताया कि टोला में झारखंड सरकार द्वारा 80 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. जिससे बिरहोर टोल में बिजली जलती है. एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफॉर्मर अचानक जल गया. जिसके बाद से टोल में बिजली आना बंद हो गया. बिरहोर टोल रात्रि में अंधेरे में डूबा रहता है. बिरहोर ने कहा कि बारिश के मौसम है. बिरहोर टोला आस पास के जंगल से सटा हुआ है. किसी अनहोनी की आशंका हमेशा बना रहता है. इसके बावजूद इस समस्या के समाधान की ओर किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है.
Posted By: Samir Ranjan.