रांची : बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए पावर सबस्टेशन का नंबर जारी, यहां करें संपर्क
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने रांची शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित पावर सबस्टेशन का नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
रांची. बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने रांची शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित पावर सबस्टेशन का नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
शिकायत दर्ज कराने के लिए रजिस्टर
जीएम ने बताया कि प्रत्येक पावर सबस्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए रजिस्टर भी उपलब्ध है. उपभोक्ता सबस्टेशन में जाकर भी बिजली बिल नहीं मिलने, वोल्टेज की समस्या, पोल/तार की समस्या, ट्रांसफॉर्मर जलने आदि की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जायेगा. इसके अलावा ह्वाट्सऐप नंबर 9431135682 पर भी समस्या भेज सकते हैं.
यहां करें संपर्क
पावर सबस्टेशन नंबर
-
कुसई : 7209032152
-
अमरावती : 8434991936
-
डीपीएस डिबडीह : 9264471114
-
मेकन – 7209032153
-
एयरपोर्ट – 7209032154
-
तुपुदाना – 7209032157
-
हटिया – 8987587152
-
न्यू एचएमटीपी – 9334401191
-
विधानसभा – 7209032161
-
धुर्वा – 9709194775
-
सेलसिटी – 7209032158
-
पॉलीटेक्निक – 9709291527
-
चडरी – 9771858920
-
सदर – 9470176452
-
अशोकनगर – 9430344770
-
हरमू – 9534743064
-
पुदांग – 9430344710
-
कोकर (शहरी) – 9471157235
-
कोकर (ग्रामीण) – 9470969937
-
चुटिया – 9431135655
-
नामकुम – 8235494868
-
पटेल चौक – 9771858920
-
आरएमसीएच – 8580125317
-
खेलगांव – 8809607722
-
बरियातू पानी टंकी – 6207416007
-
मोरहाबादी – 8434186556
-
साइंस सेंटर – 7541007395
-
राजभवन – 9264452136
-
सेवासदन – 9264452138
-
गोंदा – 9264452135
-
कांके – 7491938346
-
टाटीसिलवे – 9709430463
-
सदाबहार चौक – 9162954707
-
विकास – 9060187079
-
सिरडो – 8292406690
-
ओरमांझी – 8114555645
-
पंडरा आइटीआइ – 9431135666
-
जैगुवार – 9471702735
-
रातु चट्टी – 9155429373
-
बेड़ो – 7631194396
-
ईटकी – 8986753698
-
ब्रांबे – 8002823861
झारखंड में बिजली की कमी न हो, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम पावर एक्सचेंज से 293 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद रहा है. पर, लोकल फॉल्ट की वजह से रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में बीते कुछ दिनों में लगातार बिजली कट रही थी. बताया जा रहा था कि पावर ट्रिपिंग से लोगों को परेशानी हो रही थी. हालांकि, मानसून के सक्रिय होने के बाद भी रांची के शहरी इलाकों से बिजली कटौती की ज्यादा समस्या सामने नहीं आ रही है. लेकिन, ऐसे परेशानियों से निपटने के लिए बोर्ड ने यह नंबर जारी किया है.