Khalari News मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम पारा दो डिग्री, दो बजे खिली धूप
मैक्लुस्कीगंज में लगातार कोहरे का प्रकोप दिख रहा है. मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया है.
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज मैक्लुस्कीगंज में लगातार कोहरे का प्रकोप दिख रहा है. मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, जोभिया, दुल्ली, चीनाटांड़ सहित अन्य जगहों को घना कोहरा ने अपने आगोश में रखा. कोहरे के कारण रेल और हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वाहनों व ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही. मैक्लुस्कीगंज में मंगलवार की सुबह 6:10 बजे नावाडीह में एक छात्रा ने घर में तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. विजिबिलिटी भी 10 से 15 मीटर के लगभग थी. वहीं, कोहरा के बाद दोपहर पौने दो बजे तक बादल छाये रहने और हल्की हवा चलने से कनकनी बढ़ी है, जिससे ठिठुरन महसूस किया गया. दो बजे खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. पूरी तरह बादल छटने के बाद मैक्लुस्कीगंज में एक बार पुनः ठंड का व्यापक असर देखने को मिल सकता है. अलाव की मांग : इधर, बढ़ती ठंड के मद्देनजर विद्यालयों में भी कक्षा आठ तक छुट्टी की घोषणा की गयी. धुर्वामोड़ चौक और महुवाटांड़ में रह रहे आदिम जनजातियों (बिरहोर समुदाय) की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी थी. एक बार पुनः प्रबुद्धजनों ने मैक्लुस्कीगंज रेलवे फाटक धुर्वामोड़ के निकट राहगीरों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है