अनुबंध सहायक पुलिस कर्मियों की हड़ताल : पूर्व सीएम रघुवर ने कहा- आदिवासी-मूलवासी पर अत्याचार कर रही है सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार सहायक पुलिसकर्मियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी-मूलवासी युवक-युवतियों को नक्सलियों के चंगुल से बचाने के लिए पिछली सरकार ने अनुबंध पर सहायक पुलिस की नियुक्ति शुरू की थी़

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2020 12:16 PM

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार सहायक पुलिसकर्मियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी-मूलवासी युवक-युवतियों को नक्सलियों के चंगुल से बचाने के लिए पिछली सरकार ने अनुबंध पर सहायक पुलिस की नियुक्ति शुरू की थी़

तीन साल के अनुबंध के बाद नियमित बहाली करने का लक्ष्य था़ लेकिन हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी-मूलवासी के साथ अत्याचार कर रही है़ नियुक्ति प्रक्रिया रोक कर अन्याय किया है़ श्री दास बुधवार को आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे थे़ उन्होंने कहा कि गरीबी से त्रस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को डरा कर या बरगला कर नक्सली अपने दस्ते में शामिल करते है़ं

इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया कि इन क्षेत्रों के युवाओं को अनुबंध के आधार पर सहायक पुलिस में भर्ती किया जायेगा़ सहायक पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी से काम किया़ श्री दास ने कहा कि झामुमो एक साल में पांच लाख नियुक्ति करने का वादा कर सत्ता में आयी़ अब वादे याद नहीं आ रहे है़ं नयी नियुक्तियां तो दूर की बात है, हमारे समय रोजगार पाये लोग आज बेरोजगार हो रहे है़ं नौकरी देनेवाली कंपनियां झारखंड से अपना कारोबार समेट रही है़ं

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version