रांची (वरीय संवाददाता). हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इमली चौक के समीप स्थित काली शंकर इनक्लेव के फ्लैट संख्या बी-102 में रहनेवाले सत्यजीत चंद्र सरकार (52 वर्ष) ने खुद मुंह में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह रांची में रहकर बिजली विभाग में ठेकेदारी करते थे. घटना के समय इनकी पत्नी और बच्चे नहीं थे. सात जुलाई को उन्होंने बच्चे का मुंडन कराने के लिए पत्नी व बच्चे को अपने ससुराल हजारीबाग के लोहसिंगना पहुंचा दिया था. फिर 26-27 जुलाई को पत्नी व बच्चे को लाने वे लोहसिंगना जाने वाले थे. इससे पहले 25 जुलाई को पत्नी ने सत्यजीत को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. तब उनकी पत्नी ने अपने फ्लैट के सामने रहनेवाली एक महिला को फोन किया कि वह पता करे कि पति क्यों नहीं फोन उठा रहे हैं. उस महिला ने रात दस बजे कई बार आवाज दी लेकिन फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला. तब महिला ने उनकी पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी. फिर पत्नी ने शुक्रवार की सुबह भी उन्हें फोन किया. लेकिन सत्यजीत सरकार ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद अनहोनी की आशंका होने पर पत्नी ने हिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट में रहनेवाले अपने देवर को फोन किया कि वह जाकर देखें कि क्या बात है. तब मृतक सत्यजीत का भाई कुछ लोगों के साथ उनके फ्लैट पर गया, तब देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने और दरवाजा पीटने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. तब लोगों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसे. देखा कि सत्यजीत सोफा पर लेटे हुए हैं. उनके दाहिने हाथ में देसी पिस्टल था. उन्होंने पिस्टल से मुंह में सटाकर गोली मारी थी. गोली गर्दन को छेदते हुए निकल गयी थी. फ्लैट की सभी खिड़की भी बंद थी. घटना की सूचना पाकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व हिंदपीढ़ी पुलिस की टीम वहां पहुंची. इसके बाद एफएसएल और तकनीकी टीम को बुलाकर जांच करायी गयी. पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी : मामले में मृतक की पत्नी पोसाली दास सरकार के बयान पर हिंदपीढ़ी पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. पत्नी ने पुलिस को बयान में कहा है कि पति शराब का सेवन करते थे. अंदेशा जताया है कि सत्यजीत सरकार कुछ दिनों से अकेले रहने के कारण तनाव में होंगे. इस वजह से आत्महत्या की होगी. उधर, अवैध हथियार रखने के आरोप में हिंदपीढ़ी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक और केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है