रांची : दोगुना पार्किंग शुल्क वसूल रहे ठेकेदार, अधिकारी मौन
शहर में नगर निगम के 25 से अधिक पार्किंग स्थल हैं. इससे निगम सालाना डेढ़ करोड़ से अधिक की कमाई करता है. लेकिन, इन पार्किंग स्थलों में कहीं पर भी दर तालिका तक नहीं लगी है. इसका फायदा ठेकेदार आमलोगों से उठाते हैं.
रांची : शहर में पार्किंग के नाम पर ठेकेदार आम लोगों को लूट रहे हैं. निगम की ओर से निर्धारित दर से दोगुनी राशि वसूल रहे हैं. लेकिन, नगर निगम के अफसर खामोश हैं. लोगों की मानें, तो शिकायत के बाद भी ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे लोगों में रोष है. नगर निगम ने दोपहिया वाहनों के लिए पांच व चारपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये (तीन घंटे के लिए) पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है. लेकिन, अधिकतर जगहों पर ठेकेदार के लोग इसका पालन नहीं करते हैं. पार्किंग शुल्क के नाम पर डेढ़ से दोगुनी राशि वसूलते हैं. कहीं-कहीं पर तो इनकी मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि ये तीन घंटे के बजाय घंटे भर के हिसाब से वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं.
किसी पार्किंग स्थल में दर तालिका नहीं
रांची शहर में नगर निगम के 25 से अधिक पार्किंग स्थल हैं. इससे निगम सालाना डेढ़ करोड़ से अधिक की कमाई करता है. लेकिन, इन पार्किंग स्थलों में कहीं पर भी दर तालिका तक नहीं लगी है. इसका फायदा ठेकेदार आमलोगों से उठाते हैं.
टिकट पर दर अंकित नहीं रहती है : पार्किंग स्थलों में ठेकेदारों की ओर जो टिकट दिया जाता है, उसमें दर अंकित नहीं रहता है. वहीं, निगम ने यह ठेका किसे आवंटित किया है व ठेकेदार का नंबर क्या है, यह भी इसमें अंकित नहीं रहता है. इसका फायदा ठेकेदार के लोग उठाते हैं.
10 मिनट की फ्री पार्किंग : शहर के सभी पार्किंग स्थलों में 10 मिनट तक पार्किंग फ्री है. मतलब 10 मिनट तक वाहन पार्क करने पर कोई शुल्क नहीं देना है. लेकिन, इन पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क होने के साथ ही लोगों से राशि की वसूली कर ली जाती है.