Jharkhand News: संविदा वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे प्रति क्लास इतने रुपये

मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद उसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए वर्ष 2015-16 में विभिन्न विषयों के लिए संविदा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गयी थी.

By Sameer Oraon | December 7, 2022 9:06 AM
an image

झारखंड के विश्वविद्यालयों में संविदा पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को क्लास लेने के एवज में मिलने वाली राशि में 2.5 गुना वृद्धि का प्रस्ताव है. उनको प्रति कक्षा 600 रुपये की जगह 1500 रुपये देने पर विचार किया जा रहा है. उच्च व तकनीकी शिक्षा ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है. विभागीय मंत्री होने की वजह से प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद उसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए वर्ष 2015-16 में विभिन्न विषयों के लिए संविदा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गयी थी.

उनको एक क्लास के लिए 600 रुपये और महीने में अधिकतम 36,000 रुपये दिये जाते हैं. अब इन्हें हर महीने अधिकतम 45,000 रुपये मिल सकेंगे.

Exit mobile version