देश की प्रगति में किसान का अहम योगदान

सेवाधाम जोन्हा में 15वां किसान मेला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:39 AM

प्रतिनिधि, अनगड़ा : सेवा भारती जोन्हा में रविवार को 15वां किसान मेला का आयोजन किया गया. मेला के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि देश की प्रगति में किसान व युवाओं का मुख्य योगदान होता है. बच्चे देश का भविष्य हैं. जिन्हें गढ़ने का काम सेवा भारती कर रही है. राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि अन्नदाता किसान को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. क्षेत्र के जागरूक लोग आगे आकर किसानों को योजनाओं से जोड़ें. मेला के दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें सेवा सदन रांची व रिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 235 ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी. कृषि मेला में 50 गांव के किसान हुए शामिल : कृषि मेला में 50 गांवों के किसान अपने उत्कृष्ट फसलों की प्रदर्शनी लगायी. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 50 किसानों को पुरस्कार के लिए चयन किया और अतिथियों ने पुरस्कृत किया. दौड़ प्रतियोगिता में आयुवर्ग के अनुसार 24 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक डॉ मिलन चक्रवर्ती, डॉ शुभ्रांशु सेनगुप्ता, डॉ आरपी मांझी ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने की सलाह दी. अध्यक्षता आनंद कोठारी व संचालन चंदन मिश्र ने किया. मौके पर गुरुशरण प्रसाद, राधेश्याम अग्रवाल, जैलेन्द्र कुमार, नंदलाल साहू, अखिलेश श्रीवास्तव, उमाशंकर शर्मा, संतोष वर्मा, संजय गोयल, नरेश साहू, मनोज कुमार, अरुण शुक्ला, लालचंद बेदिया, दिनेश कुमार, सोनाराम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version