Loading election data...

Ranchi News : परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा को 24 घंटे में विवि के आदेश का पालन करने का निर्देश

Ranchi News : रांची विवि प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा को 24 घंटा के अंदर विवि के आदेश का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:23 AM

रांची. रांची विवि प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा को 24 घंटा के अंदर विवि के आदेश का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है. कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने डॉ झा को मंगलवार को पत्र भेज कर कहा है कि उन्होंने अब तक विवि के आदेश का अनुपालन नहीं किया है. यह अनुशासनहीनता है. उन्हें आदेश का अनुपालन करने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है. विवि प्रशासन ने डॉ झा को कहा है कि ऐसा नहीं करने पर विवि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.

डॉ झा दूसरे दिन भी परीक्षा विभाग में अपने चैंबर में बैठे

इधर डॉ झा दूसरे दिन भी परीक्षा विभाग में नियत समय पर अपने चैंबर में बैठे व कामकाज निबटाया.विवि प्रशासन ने डॉ झा को शनिवार को ही परीक्षा कार्य से मुक्त करते हुए उन्हें सिर्फ इडीपीसी में बैठने व वहां का कार्य निबटाने का निर्देश दिया है. लेकिन डॉ झा ने विवि के इस आदेश को नहीं माना और अपने चैंबर में बैठ कर कामकाज निबटाने का कार्य किया. विभिन्न मामलों में जांच कमेटी का कार्य प्रभावित नहीं हो, इसलिए डॉ झा को फिलहाल परीक्षा कार्य से हटाने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद ही विवि प्रशासन ने यह कार्रवाई की. साथ ही परीक्षा संबंधी कार्य देखने के लिए ओएसडी परीक्षा टू के पद पर डॉ विकास कुमार को नियुक्त किया. लेकिन डॉ झा द्वारा चैंबर नहीं छोड़ने की स्थिति में डॉ विकास परीक्षा संबंधी कार्य नहीं संभाल सके हैं.

एलएलबी की परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू

इधर परीक्षा विभाग में उठा-पटक के बीच विवि में मंगलवार से एलएलबी की परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हो गयी. विवि में मंगलवार को एलएलबी सेमस्टर दो तथा सेमेस्टर छह की परीक्षा शुरू हुई है. जबकि बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर दो तथा सेमेस्टर 10 की परीक्षा शुरू हुई है. छोटानागपुर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आइएलएस तथा आइएलएस अंतर्गत बीबीए-एलएलबी के विद्यार्थियों के लिए पीजी भूगर्भशास्त्र विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version