कोनकी कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद
पिठोरिया थाना क्षेत्र में कोनकी चौक स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही वहां पुलिस के साथ बुद्धिजीवी भी पहुंचे और मामले को शांत कराया.
कांके. पिठोरिया थाना क्षेत्र में कोनकी चौक स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही वहां पुलिस के साथ बुद्धिजीवी भी पहुंचे और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि एक पक्ष के लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान की जमीन उनके पूर्वज ने दान में दी थी. ऐसे में गांव के लोग ही वहां शव को दफना सकते है. वहीं दूसरे गांव के लोग भी वहां शव को दफनाना चाहते थे, जिस पर विवाद हो गया. इधर, विवाद की सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय कब्रिस्तान पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद थाना प्रभारी व बुद्धिजीवियों ने मामले को शांत कराया. विवादित जमीन को छोड़ कब्रिस्तान के दूसरे हिस्से में शव को दफनाने की सहमति के बाद वहां शव को दफनाया गया और मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है