ranchi news : डीएसपीएमयू रांची के दीक्षांत समारोह में लड़कियों की धूम, 83 बेटियों के गले में गोल्ड मेडल
ranchi news : सत्र 2023-24 के 8397 विद्यार्थियों ने डिग्री प्रमाण पत्र हासिल किया. इस अवसर पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे.
रांची. मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा खेल मैदान शुक्रवार को भारतीय परिधान पहने विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों से खचाखच भरा हुआ था. हर विद्यार्थी के चेहरे पर असीम मुस्कान थी. मौका था डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के दूसरे दीक्षांत समारोह का. समारोह की खास बात यह रही कि कुल 162 गोल्ड मेडल में 83 पर लड़कियों का कब्जा रहा. विशालकाय दीक्षांत पंडाल में सत्र 2023-24 के 8397 विद्यार्थियों ने डिग्री प्रमाण पत्र हासिल किया. इस अवसर पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार थे. राज्यपाल विद्यार्थियों की सफलता देख कर अभिभूत दिखे. लगातार खड़े होकर सभी 162 विद्यार्थियों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल पहनाया. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.
विद्यार्थी ज्ञान और नैतिकता के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लायें
राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा : यह महत्वपूर्ण दिवस आपके कठोर परिश्रम, अडिग समर्पण का प्रतिफल है. इसके लिए सभी समर्पित शक्षिक, अभिभावक और मार्गदर्शक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह सिर्फ एक शैक्षणिक यात्रा का समापन नहीं, बल्कि आपके जीवन के एक नये और महत्वपूर्ण अध्याय आरंभ करने का प्रतीक है. वर्षों तक कठोर परिश्रम, समर्पण और संघर्ष से जो ज्ञान और कौशल अर्जित किया है, उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगा. उम्मीद है विद्यार्थी अपने ज्ञान और नैतिकता के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे.युवा, जान लें कि अगर वे समाधान का हिस्सा नहीं हैं, तो स्वयं समस्या हैं
डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा है कि विवि विद्यार्थियों में हुनर तराश रहा है. वे यहां अध्ययनरत 16 हजार विद्यार्थियों से कहना चाहते हैं कि युवा जान लें कि अगर वे समाधान का हिस्सा नहीं हैं, तो स्वयं समस्या हैं. साहस व सोच से ही सफलता मिलती है. जीवन में कठिनाइयां मिलेंगी, लेकिन आत्म विश्वास व मेहनत आपको सफलता दिलायेगी. विद्यार्थियों से कहा कि उनका नूतन अध्याय शुरू हो रहा है. वे देश के प्राण हैं. राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका अहम है. विकसित भारत 2047 को साकार करें. उन्होंने कहा कि डीएसपीएमयू को जर्मनी के सहयोग से डॉक्यूमेंटेशन सेंटर स्थापित करने का सौभाग्य मिला है. समारोह का संचालन रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह व डॉ शुचि संतोष बरवार ने किया.ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सरला बिरला विवि के एमडी डॉ गोपाल पाठक, वीसी डॉ सी जगन्नाथन, ओपेन विवि के वीसी डॉ टीएन साहू, डीएसपीएमयू के पूर्व वीसी डॉ एसएन मुंडा, संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर प्रदीप कुजूर, डॉ बीके सिन्हा, डॉ पंकज कुमार चतुर्वेदी, डॉ स्मृति सिंह, डीएसपीएमयू के पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंंह, डॉ अभयकृष्ण सिंह, डॉ एसएम अब्बास, डॉ सर्वोत्तम कुमार, डॉ आइपी गुप्ता, डॉ मो अयूब, डॉ रेखा झा, डॉ विनय भरत, डॉ अशोक नाग,डॉ जेबी पांडेय, शिवजी तिवारी और डॉ आइएन साहू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है