17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन

भारत विश्व के युवा राष्ट्र में शुमार: डॉ माशेलकर

अनगड़ा. उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा में शुक्रवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्म विभूषण डॉ आरए माशेलकर उपस्थित हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व के युवा राष्ट्र में शुमार है. विश्व की 65 प्रतिशत युवा आबादी हमारे देश में निवास करती है. देश के युवाओं का कर्तव्य बनता है कि राष्ट्र को अपनी ऊर्जा से प्रगति की राह पर ले जायें. भारत को विश्व पटल पर विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दें. डॉ माशेलकर ने कहा कि संतुलन, सुसंस्कृत, शिक्षित, समृद्धि, सुशासित, सुरक्षित और खुशहाली एक विकसित राष्ट्र के सार हैं. विद्यार्थियों से समाज में सकारात्मक योगदान देने और अपनी मातृभूमि के मूल्यों को बनाये रखने की अपील की. कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. यहां विवि की प्रगति और स्थायी परिसर में बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए अनुसंधान और विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका की जानकारी दी. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आरए माशेलकर के साथ कुलाधिपति सह पूर्व राज्यपाल प्रभात कुमार, प्रतिकुलपति प्रो सुरेश गर्ग, कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक और अध्यक्ष हेमंत गोयल, रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार मिश्रा, सीओइ डॉ विनय कुमार सिंह ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए नौ स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 275 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इनमें 18 छात्रों को पीएचडी की डिग्री, 165 को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और 83 छात्रों को डिप्लोमा की डिग्री दी गयी. आकाश सोनी, निलय कुमार, अभिलाषा भारती, सुरभि देवगम, लक्ष्मी सरदार, सृजा, आर्यन गुप्ता, कृष्णा शर्मा और हर्षद मेहता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें