एक्सआइएसएस का 63वां दीक्षांत समारोह चार को

एक्सआइएसएस रांची का 63वां दीक्षांत समारोह चार मई को होगा. समारोह में सत्र 2022-24 के कुल 247 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:15 AM

रांची. एक्सआइएसएस रांची का 63वां दीक्षांत समारोह चार मई को होगा. समारोह में सत्र 2022-24 के कुल 247 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी. इसमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 75, रूरल मैनेजमेंट के 55, फाइनांशियल मैनेजमेंट के 58 और मार्केटिंग मैनेजमेंट के 59 विद्यार्थी शामिल है. इसमें महेंद्र स्टील, महेंद्र इंश्योरेंस ब्रोकर्स लि और महेंद्र फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लि के चेयरमैन राजीव दुबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 22 विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इसमें 11 विद्यार्थियों को गोल्ड, सात विद्यार्थी को सिल्वर और चार विद्यार्थी को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, छह विद्यार्थियों को 1.72 लाख रुपये का कैश प्राइज और 24 विद्यार्थियों को 7.2 लाख रुपये की संस्थागत छात्रवृत्ति सौंपी जायेगी. मौके पर सत्र 1990-92 एचआरएम संकाय के पूर्ववर्ती छात्र सह मारुति सूजुकी प्रलि के कार्यकारी पदाधिकारी सह सीएचआरओ सलील लाल को फादर माइकल वैन डेन बोगार्ड एसजे मेमोरियल अलुमनी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version